विवादों के कारण मोहनलाल की फिल्म ' एम्पुरान ' में होंगे 17 बदलाव। इस दिन होगी फिर से रिलीज..

अभी साउथ के हीरो मोहनलाल की एक फिल्म रिलीज थी। जिसका क्रेज फैंस के बीच में भी काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में विवादों के कारण इस फिल्म के अभिनेता ने सभी से माफी मांगी है। ओर अब इस फिल्म में कुछ बदलाव करने की बाद भी सामने आ रही है। कुछ गुप्त सूत्रों की माने तो इस फिल्म में कुल 17 बदलाव किए जाएंगे। ओर इस फिल्म को फिर से रिलीज़ की जाएगी। 

एम्पुरान में से हटेंगे ये सीन।
मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान में से उन सभी सीन को बदल दिया जाएगा। जिससे फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। फिल्म के करीबी सूत्र की माने तो इस फिल्म में से गुजरात के भी बहुत सारे सीन को हटाया जाएगा। इसके अलावा इसमें जो गर्भवती महिला के साथ वाल सीन है उसमें भी बदलाव किया जायेगा। इसी तरह से इसमें कुछ 17 सीन में बदलाव होगा। सभी बदलाव के बाद इस फिल्म को एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा।

इस दिन होगी फिर से रिलीज
फिल्म मेकर ओर कुछ सूत्रों की माने तो एम्पूरान में बदलाव के बाद इसे थिएटर में रिलीज़ किया जायेगा। जिसकी तारीख 2 अप्रैल बताई जा रही है। 

सिकंदर को देगी एम्पुरान को टककर
जैसा कि संडे के दिन सिकंदर भी थिएटर में रिलीज हो गई है। जिसे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सिकंदर के आने से एम्पुराण की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है। लेकिन रिपोर्ट ओर सूत्रों की माने तो सिकंदर फिल्म से भी इसपर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। फिल्म से अपने तीसरे दिन की कमाई से ज्यादा कमाई की है। अगर रिपोर्ट की माने तो फिल्म से 13.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी जो कि तीसे दिन की कमाई से ज्यादा थी।

Comments